ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: पटीकरा नहर से युवक का शव बरामद, नहाते समय कल हुआ था हादसा - firozabad latest updates

फिरोजाबाद में एक युवक नहाते समय नहर में डूब गया था. आज (23 मई) सोमवार की सुबह तलाश के दौरान गोताखोरों का शव बरामद हुआ. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

etv bharat
पटीकरा नहर में डूबकर युवक की मौत
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:49 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके में रविवार(22 मई) को एक युवक नहाते समय नहर में डूब गया था. आज (23 मई) सोमवार की सुबह उसका शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया.मृतक मूल रूप से फिरोजाबाद शहर के रसूलपुर इलाके का रहने वाला था जो किसी काम से जसराना गया था. वहां, वह पटीकरा नहर में नहा रहा था तभी पैर फिसलने से यह हादसा हो गया.

मृतक का नाम शहबाज खान पुत्र एजाज खान (22 ) है. वह फिरोजाबाद शहर के रसूलपुर इलाके के पुराना रसूलपुर गली नंबर आठ का रहने वाला था. शहवाज अपने रिश्तेदार इकरार और मामा मुन्ना निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद के साथ किसी काम से रविवार को जसराना इलाके में गया था. शहबाज और उसके साथियों ने पटीकरा नहर में नहाने का मन बनाया. सभी लोग पटीकरा नहर में नहाने लगे. नहाते वक्त अचानक शहबाज का पैर फिसला गया और वह नदी में डूब गया. साथियों ने काफी शोर मचाया. जिससे भीड़ इकट्ठी हो गयी.भीड़ की मदद से शहबाज को निकालने की कोशिश की गई. लेकिन शहबाज को नहीं निकाला जा सका.

इसे भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, पांच मोटर साइकिल बरामद

घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शहबाज को बाहर निकालने का प्रयास किया. एटा से पीएसी के गोताखोर भी बुलाये गए. लेकिन शहबाज का कोई भी आता पता नही चला. सोमवार की सुबह फिर से गोताखोरों ने तलाश शुरू की. तलाश के दौरान गोताखोरों को शहबाज का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके में रविवार(22 मई) को एक युवक नहाते समय नहर में डूब गया था. आज (23 मई) सोमवार की सुबह उसका शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया.मृतक मूल रूप से फिरोजाबाद शहर के रसूलपुर इलाके का रहने वाला था जो किसी काम से जसराना गया था. वहां, वह पटीकरा नहर में नहा रहा था तभी पैर फिसलने से यह हादसा हो गया.

मृतक का नाम शहबाज खान पुत्र एजाज खान (22 ) है. वह फिरोजाबाद शहर के रसूलपुर इलाके के पुराना रसूलपुर गली नंबर आठ का रहने वाला था. शहवाज अपने रिश्तेदार इकरार और मामा मुन्ना निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद के साथ किसी काम से रविवार को जसराना इलाके में गया था. शहबाज और उसके साथियों ने पटीकरा नहर में नहाने का मन बनाया. सभी लोग पटीकरा नहर में नहाने लगे. नहाते वक्त अचानक शहबाज का पैर फिसला गया और वह नदी में डूब गया. साथियों ने काफी शोर मचाया. जिससे भीड़ इकट्ठी हो गयी.भीड़ की मदद से शहबाज को निकालने की कोशिश की गई. लेकिन शहबाज को नहीं निकाला जा सका.

इसे भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, पांच मोटर साइकिल बरामद

घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शहबाज को बाहर निकालने का प्रयास किया. एटा से पीएसी के गोताखोर भी बुलाये गए. लेकिन शहबाज का कोई भी आता पता नही चला. सोमवार की सुबह फिर से गोताखोरों ने तलाश शुरू की. तलाश के दौरान गोताखोरों को शहबाज का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.