फिरोजाबादः जिले में एक युवक का शव एक पेड़ पर लड़का मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि युवक गुजरात में नौकरी करता और एक दिन पहले ही गांव आया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को आशंका है कि युवक का अपनी पत्नी से फोन पर कुछ कहासुनी होने के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
फोन पर पत्नी से हुआ विवाद
नगला सिंघी थाना क्षेत्र के घुरकुआं गांव निवासी राजेश गुजरात में नौकरी करता था. राजेश एक दिन पहले ही गुजरात से गांव आया था. युवक की शादी एक साल पहले ही हुयी थी और उसकी पत्नी मायके में थी.बताया जा रहा है कि राजेश ने अपनी पत्नी से बात करने के बाद शनिवार को शीशम के पेड़ से लटककर जान दे दी. राजेश का शव शनिवार को शीशम के पेड़ पर लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राजेश के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें-अगवा स्कूल के प्रबंधक की कहानी पर पुलिस को संदेह, जांच जारी
पत्नी से विवाद के बाद की खुदकुशी
इस संबंध में सीओ टूण्डला देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.उन्होंने बताया कि युवक गुजरात में नौकरी करता था. कल ही वह आया हुआ था. पत्नी से विवाद के बाद राजेश ने खुदकुशी की है.