ETV Bharat / state

किशोर का शव हुआ बरामद, गांव के ही युवक पर FIR

फिरोजाबाद में 15 साल के एक किशोर का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद के बाद उसकी हत्या की है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:04 PM IST

किशोर का शव हुआ बरामद
किशोर का शव हुआ बरामद

फिरोजाबाद: मामला नारखी थाना क्षेत्र के मुइनुद्दीनपुर गांव का है. गांव के बाहर से गांव निवासी हर प्रसाद के 15 वर्षीय बेटे मयंक का शव बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि मयंक की गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी की. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के पिता ने गांव के ही अतुल पुत्र ओम प्रकाश पर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

मृतक के पिता हरिप्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अतुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला. इस संबंध में नारखी के प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी का कहना है कि आरोपी अतुल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. घटना की वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है.

फिरोजाबाद: मामला नारखी थाना क्षेत्र के मुइनुद्दीनपुर गांव का है. गांव के बाहर से गांव निवासी हर प्रसाद के 15 वर्षीय बेटे मयंक का शव बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि मयंक की गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी की. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के पिता ने गांव के ही अतुल पुत्र ओम प्रकाश पर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

मृतक के पिता हरिप्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अतुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला. इस संबंध में नारखी के प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी का कहना है कि आरोपी अतुल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. घटना की वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.