फिरोजाबाद: जिले में मंगलवार की तड़के रहस्यमय तरीके से लापता हुई छह साल की बच्ची का शव गांव के बाहर एक तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस मृत बच्ची की सौतेली बहन से पूछताछ कर रही है. यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि लापता बालिका के दरवाजे पर कोई सिरफिरा एक पर्चा चिपका गया था, जिसमे बालिका को छोड़ने की एवज में उसकी बड़ी बहन से शादी का प्रस्ताव था.
यह था मामला
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला सेंद लाल की है. मंगलवार की सुबह एक बच्ची अचानक गायब हो गई थी. बच्ची छह साल की थी. परिजन पता लगाने में जुटे ही थे कि परिजनों को अपने मकान के दरवाजे के पास एक पर्चा चिपका दिखायी दिया. जिस पर कुछ हाथ से लिखा था. परिजनों ने जब उसे पढ़ा तो उसमें बच्ची के अपहरण की बात लिखी थी. सिरफिरे ने अगवा बच्ची को छोड़ने की एवज में बड़ी बहन से शादी की बात लिखी थी.
इसे भी पढ़ें-चलती गाड़ी की छत पर युवक ने किया ऐसा कारनामा, देखिए आप भी वीडियो
बच्ची का शव गांव के बाहर एक तालाब से हुआ बरामद
दरवाजे पर पर्चा चस्पा देख परिजनों के होश उड़ गए थे. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और एसएसपी, सीओ शिकोहाबाद पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब शाम को बच्ची का शव गांव के बाहर एक तालाब से बरामद हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह सब कैसे हुआ. यह किसी सिरफिरे की करतूत है या फिर किसी फंसाने के लिए रचा गया प्रपंच है. थाना पुलिस का कहना है कि सभी बिन्दुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है.