फिरोजाबाद: पुलिस ने जनपद में कोयला व्यापारी की मां की हत्या का खुलासा किया. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतका की बेटी का सगा दामाद है. बताया जा रहा है कि व्यापारी के ऊपर काफी कर्ज था. इसके चलते उसने अपराध का रास्ता चुना. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह मामला उत्तर इलाके के आर्य नगर गली नंबर नौ का है. घटनाक्रम के अनुसार, यहां एक मकान में लोकेश जिंदल का परिवार रहता है. शुक्रवार शाम को घर के अन्य सदस्य किसी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए गए थे. इसी दौरान मौका पाकर नकाबपोश दो बदमाश इनके घर में घुस गए. इस वक्त घर में लोकेश की मां कमला देवी, पत्नी पूरन सिंह और नौकरानी रेनू मौजूद थी. बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से घर की घंटी बजाई.
मकान का दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने घर में एंट्री की. इससे पहले कि रेनू और कमला देवी कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने उन पर धारदार कांच से हमला बोल दिया. हमले के बाद बदमाश घर से कुछ सामान भी लूट कर ले गए थे. घटना की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. इस सनसनी खेज वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की बेटी के दामाद तरुण जिंदल को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ के एसडीएम की पिटाई से घायल तहसील कर्मी की मौत
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि तरुण अपनी ससुराल में ही रह रहा था और उस पर काफी कर्ज था. शुक्रवार को घर के सभी लोग जब फिल्म देखने के लिए गए थे. तब मौका पाकर तरुण घर में घुस आया और उसने पेंचकस से कमला देवी की हत्या कर दी और 75 हजार की नकदी के साथ-साथ कुछ जेवर भी लूट लिए. यहीे नहीं आरोपी घटना के बाद सीधे थाने पहुंचा और उसी ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी. आरोपी ने नौकरानी की हत्या इसलिए नहीं की क्योंकि वह गर्भवती थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप