फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की सुबह चूड़ियों की झलाई करते समय एक सिलिंडर में अचानक आग लग गई. आग को बुझाने के प्रयास में एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना उत्तर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी पीपल नगर की है. रतन लाल और उसका पूरा परिवार चूड़ियों की झलाई का काम करते है. मंगलवार की सुबह काम करने के दौरान गैस सिलिंडर में लीकेज की वजह से अचानक आग लग गयी. आग से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. सभी ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की चपेट मे आने से 4 लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों में रतन लाल, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और दो बेटियां शामिल हैं. इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई. चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी घायल खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़े-मिड डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, स्कूल परिसर में मची अफरा-तफरी
बता दें की चूड़ियों का निर्माण कारखानों में होता हैं. लेकिन कई कार्य जिनमें चूड़ी की झलाई और जुड़ाई शामिल है, यह कार्य मजदूर अपने अपने घरों पर करते हैं. एक विशेष तकनीकी से गैस के द्वारा इन चूड़ियों को झलने का कार्य होता है. अधिकांश मजदूर यह कार्य रात में करते हैं. इसी दौरान इस कार्य में प्रयुक्त होने वाले गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई और उसमें आग पकड़ ली. आग बुझाने के प्रयास में चार लोग भी झुलस गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप