फिरोजाबाद: जनपद की नहरों में पानी न आने की वजह से जलीय जीवों पर भी संकट मंडरा रहा है. ताजा मामला शिकोहाबाद का है, जहां नहर से निकलकर एक मगरमच्छ रेलवे ट्रैक पर आ गया. इसके बाद किसी ट्रेन की चपेट में आने से वह कट गया.
भूड़ा नहर में नहीं है पानी
शिकोहाबाद से होकर गुजरने वाली भूड़ा नहर में इन दिनों पानी नहीं है. इस नहर में जलीय जीव भी रहते हैं. ऐसे में पानी खत्म होने की वजह से उनके जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है. पानी सूखने के चलते एक मगरमच्छ नहर से निकला और पास से ही होकर गुजर रही रेल लाइन पर आ गया. रात में कोई ट्रेन वहां से गुजरी होगी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
रेल पथ निरीक्षक ने दी जानकारी
मगरमच्छ के कटने की जानकारी सबसे पहले रेल पथ निरीक्षक राज कपूर को हुई. राज कपूर ने रेल अधिकारियों और वन विभाग के कर्मियों को भी इसकी जानकारी दी. इसी के साथ ही ट्रैक पर पड़े मगरमच्छ को किनारे किया गया. मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. वहीं, नहर में पानी न होने से नजदीकी गांव नीम खेरिया के ग्रामीण भी तनाव में हैं. उन्हें इस बात का डर है कि किसी दिन मगरमच्छ गांव में घुसकर किसी के साथ अनहोनी न कर दे.