फिरोजाबाद: जनपद में एक विधवा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति की मौत के बाद एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई.
शिकोहाबाद क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत शादी के एक साल बाद हो गई थी. इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले युवक गुलजार ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. गुलजार उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संंबंध बनाने लगा. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ 6 साल तक शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया. शादी करने की बात कहने पर गुलजार ने मना कर दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई है.
शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने एक गुलजार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल और आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-Rape in Prayagraj: नानी के घर आई 10 वर्षीय बच्ची के साथ चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म