फिरोजाबाद: जनपद की मक्खनपुर थाना पुलिस ने नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में मुंहबोले चाचा को गिरफ्तार किया है.आरोप है कि आरोपी चाचा ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके आपत्तिजनक फ़ोटो, वीडियो बनाये और उसे ब्लैकमेल कर एक साल तक उसका शारीरीक शोषण करता रहा. पुलिस ने आरोपी चाचा को जेल भेज दिया है.
मामला मक्खनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. पीड़िता 16 साल की नाबालिग है जो एक युवक की रिश्ते में भतीजी लगती है. आरोपी भी इसी गांव का है. मक्खनपुर थाना प्रभारी शिवभान सिंह राजावत के मुताबिक छह सितंबर को पीड़िता के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करायी गयी थी.
एफआईआर के मुताबिक लगभग एक साल पहले आरोपी ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और धोखे से उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. आरोपी ने पीड़िता को ये वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया साथ ही उसने कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाए.
आरोपी की हरकतें जब ज्यादा बढ़ गयीं तो पीड़िता ने अपने पिता को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी. थाना प्रभारी शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद सुसंगत धाराओं में न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः देवर की घिनौनी हरकतों से परेशान महिला ने दी जान, दो साल से कर रहा था रेप
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में बच्ची को किडनैप कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार