फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में ऑनलाइन सट्टेबाजी के दो बड़े गैंबलर पकड़े गए है. जिले की ब्रांच ने इन्हें आगरा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सगे भाई है जो आईपीएल में करोड़ों रुपयों का सट्टा लगवाते थे. मई में उन्होंने सट्टे से डेढ़ करोड़ रुपये की काली कमाई कर उन्हें गुरुग्राम की यश बैंक की शाखा में जमा किया था. पुलिस के मुताबिक जिस खाते में पैसा जमा कराया गया था उसमें कई सट्टेबाजों का पैसा जमा है. खाते को सीज कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर उमापति मिश्रा के मुताबिक पकड़े गए सट्टेबाजों के नाम अजीत दुबे, अजय दुबे है. इनके खिलाफ थाना रसूलपुर में डेढ़ माह पहले दर्ज हुयी एफआईआर की विवेचना के दौरान जानकारी में आया कि यह आरोपी बड़े गैम्बलर है, जो कि ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते है. आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगाते है. मई में इन सट्टेबाज़ों द्वारा एक करोड़ 50 लाख की कमाई सट्टे से की गयी थी. जिसे हरियाणा के गुरुग्राम की बैंक के एक खाते में जमा कराया गया था. उन्होंने बताया कि जिस खाते में इस पैसे को जमा कराया गया था उस खाते में विभिन्न सटोरियों के 66 हजार करोड़ रुपये पहले से जमा है. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों द्वारा फिलहाल उस खाते को सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उच्चधिकारियों द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इन अपराधियों को शुक्रवार को आगरा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है. ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर
ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा