फिरोजाबाद : जिले के शिकोहाबाद इलाके में बेटी के उत्पीड़न की शिकायत पर उसकी ससुराल पहुंचे ससुर पर दामाद ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. कंधे में गोली लगने से ससुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां पर स्टेट बैंक चौराहे के समीप मोहल्ला मोहम्मद माह में रहने वाले अरुण कुमार उर्फ कान्हा की शादी साल 2015 में नारखी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी प्रवेश देवी के साथ हुई थी. आरोप है कि अरुण ने किसी बात को लेकर प्रवेश देवी का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. अरुण और प्रवेश अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों में शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. प्रवेश देवी ने इसकी शिकायत मायके में कर दी. इसके बाद प्रवेश के पिता विशंभर दामाद को समझाने के लिए शुक्रवार को बेटी की ससुराल पहुंच गए.
आरोप है कि बातचीत के दौरान अरुण कुमार भड़क गया. इसके बाद उसने शिकोहाबाद नगर पालिका में सभासद अपने पिता हरिओम और कई साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. कंधे में गोली लगने से विशंभर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में उन्हें शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर यहां से मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया. शिकोहाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले में तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : चार बच्चों की मां ने रात में मिलने पहुंचे प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा, दर्द से तड़पता रहा