ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर शातिर बेच रहे थे सिलाई मशीनें, छापेमारी में खुला राज - Fake Sewing Machine Factory in Firozabad

फिरोजाबाद में सिलाई मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार करने के साथ सिलाई मशीनें बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:15 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई की मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. फैक्ट्री में तैयार होने वाली सिलाई मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जाता था. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 74 सिलाई मशीनें बरामद की है. करीब डेढ़ हजार स्टीकर बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री मकान के एक कमरे में चल रही थी.

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने माहिर अली के घर पर छापेमारी की. वहां के हालत देखकर पुलिस दंग रह गई. मौके पर पुलिस को 74 सिलाई की मशीनें मिलीं. इनमें 66 मशीनें तैयार थीं. जबकि आठ मशीनें अर्धनिर्मित थीं. इन मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे थे. पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कंपनियों के लगभग 15 सौ स्टीकर बरामद किए हैं.

ऊंचे दामों में बेची जाती थीं सिलाई मशीनें : पूछताछ में माहिर अली ने बताया कि इन वह इन मशीनों को ऊंचे दामों में दुकानों पर बेच देता था. पुलिस ने माहिर अली को ट्रेडमार्क अधिनियम, कॉपी राइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाीएगी.

फिरोजाबाद : जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई की मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. फैक्ट्री में तैयार होने वाली सिलाई मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जाता था. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 74 सिलाई मशीनें बरामद की है. करीब डेढ़ हजार स्टीकर बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री मकान के एक कमरे में चल रही थी.

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने माहिर अली के घर पर छापेमारी की. वहां के हालत देखकर पुलिस दंग रह गई. मौके पर पुलिस को 74 सिलाई की मशीनें मिलीं. इनमें 66 मशीनें तैयार थीं. जबकि आठ मशीनें अर्धनिर्मित थीं. इन मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे थे. पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कंपनियों के लगभग 15 सौ स्टीकर बरामद किए हैं.

ऊंचे दामों में बेची जाती थीं सिलाई मशीनें : पूछताछ में माहिर अली ने बताया कि इन वह इन मशीनों को ऊंचे दामों में दुकानों पर बेच देता था. पुलिस ने माहिर अली को ट्रेडमार्क अधिनियम, कॉपी राइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाीएगी.

यह भी पढ़ें - चाइनीज मशीन से बनाते थे गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी, गैराज मालिक के कहने पर ऑन डिमांड करते थे चोरी

यह भी पढ़ें - नामी कंपनी के नाम पर नकली जूता बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.