ETV Bharat / state

पहली पत्नी से तलाक का दबाव बनाने पर सीए ने दूसरी पत्नी को मारी गोली, ऐसे हुआ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा - फिरोजाबाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद में एक सीए ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Second Wife Shot Dead) कर दी. सीए ने पुलिस को गुमराह करने के लिए करंट लगने से मौत की साजिश रची थी. पोस्टमार्टम में खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर कानूनी की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 2:19 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सीए पर आरोप है कि उसने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या की दी. साथ ही अस्पताल में करंट लगने से मौत होने की साजिश रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर से गोली निकलने पर मामला उजागर हो गया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट उदय प्रताप सिंह.
पूरा मामला टुंडला शहर के गोल्डन सिटी का है. यहां के रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट उदय प्रताप सिंह की पहली शादी 5 साल पहले शालू से हुई थी. शालू एटा के सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली थी. मौजूदा समय में वह एटा में ही अपने परिवार के साथ रहती है. वहीं उदय प्रताप ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी 2 साल पहले ममता नाम की युवती से कर लिया था. दूसरी पत्नी ममता से उन्होंने प्रेम विवाह किया था.

उदय ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात ममता घर में करंट की चपेट में आ गई. करंट लगने के बाद वह ममता को इलाज लिए अस्पताल लेकर आया. यहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ममता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के मौत की वजह गोली लगना सामने आया. गोली ममता के सीने में लगी थी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर पुलिस दंग रह गई.

पुलिस ने उदय प्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उदय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उदय प्रताप को ममता पहली पत्नी से तलाक का दबाव बना रही थी. इस वजह से घर में हमेशा कलह होती थी. इस बात से नाराज होकर उदय ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Murder In Bahraich : पुलिस की लापरवाही से बिखर गया एक परिवार, बच्चे हो गए अनाथ, जानिए क्यों हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें-Murder in Kanpur: पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सीए पर आरोप है कि उसने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या की दी. साथ ही अस्पताल में करंट लगने से मौत होने की साजिश रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर से गोली निकलने पर मामला उजागर हो गया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट उदय प्रताप सिंह.
पूरा मामला टुंडला शहर के गोल्डन सिटी का है. यहां के रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट उदय प्रताप सिंह की पहली शादी 5 साल पहले शालू से हुई थी. शालू एटा के सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली थी. मौजूदा समय में वह एटा में ही अपने परिवार के साथ रहती है. वहीं उदय प्रताप ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी 2 साल पहले ममता नाम की युवती से कर लिया था. दूसरी पत्नी ममता से उन्होंने प्रेम विवाह किया था.

उदय ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात ममता घर में करंट की चपेट में आ गई. करंट लगने के बाद वह ममता को इलाज लिए अस्पताल लेकर आया. यहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ममता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के मौत की वजह गोली लगना सामने आया. गोली ममता के सीने में लगी थी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर पुलिस दंग रह गई.

पुलिस ने उदय प्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उदय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उदय प्रताप को ममता पहली पत्नी से तलाक का दबाव बना रही थी. इस वजह से घर में हमेशा कलह होती थी. इस बात से नाराज होकर उदय ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Murder In Bahraich : पुलिस की लापरवाही से बिखर गया एक परिवार, बच्चे हो गए अनाथ, जानिए क्यों हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें-Murder in Kanpur: पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज

Last Updated : Oct 26, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.