फिरोजाबाद: जनपद में साल 2021 में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए नशे के एक सौदागर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस नशे के सौदागर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. यह आरोपी मैनपुरी जनपद का रहने वाला है. पिछले 2 साल से पुलिस आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी. साल 2021 में पुलिस ने 4 क्विंटल हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया था और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. तभी से इनका यह सरगना भागने में सफल हुआ था.
थाना पचोखरा पुलिस के मुताबिक, 12 जुलाई 2021 को एक ट्रक से चार क्विंटल हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया था. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये थी. पुलिस ने पांच तस्करों को भी अरेस्ट किया था, जबकि सरगना सहित दो तस्कर भागने में सफल हो गए थे. यह गांजा उड़ीसा के जंगल से तस्करी कर लाया गया था. तस्कर एक ट्रक में छिपाकर इसे लाए थे. पचोखरा थाना पुलिस और एसओजी ने निहाल सिंह की पुलिया के पास से ट्रक से गांजे को बरामद किया था और पांच तस्करों को अरेस्ट किया था.
पचोखरा थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उस दौरान गेंग का सरगना और मुख्य आरोपी मनोज कुमार निवासी गांव नगरिया थाना कोतवाली नगर जिला मैनपुरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मनोज पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फरार अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में आरोपी मनोज को बुधवार को एक मैरिज होम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ फिरोजाबाद जनपद के पचोखरा थाने के अलावा कानपुर जनपद के चकेरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है. आरोपी को न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बन एनकाउंटर का डर दिखाते थे लुटेरे, व्यापारियों से लूटे थे 23 लाख