फिरोजाबादः जिले में राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के झांसा देकर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने महिला को होटल में बुलाया और उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद महिला के अचेत होने पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक पर महिला का अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगा है. पीड़िता की तहरीर पर गुरुवार को कोतवाली टूण्डला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के अनुसार, वह टूण्डला इलाके की दक्षिण थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी सास के नाम पर जो राशन कार्ड है, वो चाहती थी कि उसमें उसके बच्चों का नाम भी जुड़ जाए. नाम जुड़वाने के लिए उसने रामगढ़ थाना क्षेत्र के विजय नगर के रहने वाले विष्णु पंडित से संपर्क किया. विष्णु पंडित ने महिला का मोबाइल नंबर लेकर इस बारे में बाद में बताने को कहा. 18 मई को विष्णु ने महिला को फोन किया और कुछ कागज लेकर उसायनी स्थित एक होटल पर आने को कहा. पीड़िता के अनुसार, जब वह होटल पर पहुंची तो आरोपी ने उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला दिया. इससे वह अचेत हो गयी. इसके बाद आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विष्ण पंडित फरार हो गया. होश आने पर वह अपने घर लौटी. आरोप ये भी है कि विष्णु ने महिला को फोन कर धमकी भी दी कि अगर उसने इसकी शिकायत की तो अंजाम ठीक नहीं होगा. इतना ही नहीं इस घटना के बाद एक दिन आरोपी ने महिला के घर आकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति आपबीती बतायी. पीड़िता ने कहा कि इसके बाद उसका पति उसे लेकर थाना टूण्डला पहुंचा. मामले को लेकर थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Love Jihad: जमील ने शैलेन्द्र बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, कोर्ट मैरिज के दौरान खुली पोल तो किया गैंगरेप