ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दुकान के विवाद में दबंगों ने गर्भवती को पीटा, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत - सिटी मजिस्ट्रेट संगीता सिंह

फिरोजाबाद में एक दुकान के विवाद में दबंग युवकों ने एक गर्भवती महिला की पिटाई (Pregnant Woman Beaten in Firozabad ) कर दी. महिला को गंभीर चोट लगने से प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई. महिला ने धरने पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 9:20 AM IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां उत्तर थाना क्षेत्र के एक बाजार में दुकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक गर्भवती महिला की जमकर पिटाई की. इससे समय से पूर्व महिला को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इस बात से गुस्साई महिला अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगी.

ि
दुकान के विवाद में गर्भवती की पिटाई.

पूरा मामला उत्तर थाना क्षेत्र के काठ बाजार में एक दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का है. 13 दिन पूर्व एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी थी. जिसमेंं गायत्री नाम की एक गर्भवती महिला को अंदरूनी चोटें आयी थी. महिला को अधिक चोट लगने की वजह से समय पूर्व उसका प्रसव करना पड़ा था. जहां शनिवार को नवजात बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे उसकी मां गायत्री के हवाले कर दिया. लेकिन पीड़ित महिला दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अपने परिजनों के साथ रविवार को शव लेकर दुकान के सामने धरने पर बैठ गई. महिला के धरने पर बैठने की सूचना पर शहर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंच गए.

वहीं सूचना पर सीओ कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संगीता सिंह भी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गई. उन्होंने महिला को काफी समझाया. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया. शहर विधायक और सीओ सिटी ने महिला को आश्वस्त किया कि जो दोषी हैं, उनके खिलाफ हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समझाने पर महिला ने अपना धरना समाप्त कर दिया. इस संबंध में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है. जिन लोगों ने मारपीट की है और नवजात की जान ली है उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीओ कमलेश कुमार ने कहा कि कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Doctor's Negligence Case: डॉक्टर की जगह नर्स ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, नवजात की मौत

यह भी पढ़ें- जौनपुर में राजस्व टीम पर हमले के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, एसडीएम ने ये कहा

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां उत्तर थाना क्षेत्र के एक बाजार में दुकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक गर्भवती महिला की जमकर पिटाई की. इससे समय से पूर्व महिला को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इस बात से गुस्साई महिला अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगी.

ि
दुकान के विवाद में गर्भवती की पिटाई.

पूरा मामला उत्तर थाना क्षेत्र के काठ बाजार में एक दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का है. 13 दिन पूर्व एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी थी. जिसमेंं गायत्री नाम की एक गर्भवती महिला को अंदरूनी चोटें आयी थी. महिला को अधिक चोट लगने की वजह से समय पूर्व उसका प्रसव करना पड़ा था. जहां शनिवार को नवजात बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे उसकी मां गायत्री के हवाले कर दिया. लेकिन पीड़ित महिला दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अपने परिजनों के साथ रविवार को शव लेकर दुकान के सामने धरने पर बैठ गई. महिला के धरने पर बैठने की सूचना पर शहर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंच गए.

वहीं सूचना पर सीओ कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संगीता सिंह भी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गई. उन्होंने महिला को काफी समझाया. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया. शहर विधायक और सीओ सिटी ने महिला को आश्वस्त किया कि जो दोषी हैं, उनके खिलाफ हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समझाने पर महिला ने अपना धरना समाप्त कर दिया. इस संबंध में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है. जिन लोगों ने मारपीट की है और नवजात की जान ली है उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीओ कमलेश कुमार ने कहा कि कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Doctor's Negligence Case: डॉक्टर की जगह नर्स ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, नवजात की मौत

यह भी पढ़ें- जौनपुर में राजस्व टीम पर हमले के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, एसडीएम ने ये कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.