फिरोजाबादः टूंडला थाना पुलिस ने मंगलवार की रात में एक बार फिर नशे के तीन सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से 20 किलो से ज्यादा हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 20 लाख रुपये से भी अधिक बतायी जा रही है. पकड़े गए तस्कर लग्जरी गाड़ी में इसको लाद कर ले जा रहे थे. नशे की यह खेप झारखंड से आयी थी. पुलिस के मुताबिक हाई क्वालिटी के इस गांजे की सप्लाई आगरा और आसपास के जनपदों के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी की जाने की आशंका है.
टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को वाहन चेकिंग के दौरान एफ एच बैरियर के पास से गांजे की खेप को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जब वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी मथुरा की गाड़ी को चेक किया गया. गाड़ी में अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया गांजा बरामद हुआ, जिसकी मात्रा 20 किलो 500 ग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख से भी अधिक है.
उन्होंने बताया कि आई 20 गाड़ी से तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं, जिनके नाम सूरज पुत्र अजयवीर, प्रभात पुत्र वीरपाल, रवि पुत्र गोविंद शर्मा हैं. तीनों आगरा जनपद के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर झारखंड से इस गांजे को लाते है और आगरा व आसपास जनपदों के साथ ही दिल्ली एनसीआर के कई जनपदों में इसकी सप्लाई करते हैं. इन तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः मिर्जापुर में लड़कियों की तस्करी कर रहा था गिरोह, 11 लोग गिरफ्तार