फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में 4 युवक बेहोशी के हालत में सड़क पर मिले. चारों दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर सोमवार को घर लौट रहे थे. मंगलवार को जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो वो मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए इन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक अब सभी की हालत खतरे से बाहर है. होश आने पर चारों ने बताया कि वो दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं. आशंका है कि यह लोग जहरखुरानी के शिकार हुए हैं. इन लोगों का सामान और नकदी भी गायब है. बेहोशी की हालत में ही बस चालक ने इनको नीचे उतार दिया.
इंस्पेक्टर शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की सुबह डायल 112 पर सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव नौशहरा पुल के पास चार लोग अचेतावस्था में पड़े हैं. सूचना के बाद डायल 112 और शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां एक किलोमीटर के दायरे में 4 लोग अलग-अलग स्थानों पर बेहोशी की हालत पड़े मिले. पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. कुछ देर बाद होश आने पर उन्होंने आपबीती बताई.
पुलिस पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं,जो अपने घर के लिए लौट रहे थे. उनके पास कुछ सामान था और नगदी भी थी. वह लोग बस में सो गए थे इसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि उनके साथ क्या हुआ. सुबह उन्हें जब होश आया तो पता चला कि अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि सारा सामान और नगदी सभी गायब है. पुलिस को आशंका है इनके साथ जहरखुरानी हुई है.
इनमें बृजेश पुत्र शिव नारायण निवासी थाना नसीरपुर, प्रमोद पुत्र गजराज निवासी थाना मक्खनपुर, पिंकी पुत्र राजबहादुर निवासी थाना मक्खनपुर और चौथे का नाम विकास शामिल हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है. उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...