फिरोजाबाद: जनपद में समाज कल्याण विभाग का अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
मक्खनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव भान सिंह राजावत ने बताया कि गांव रसूलपुर निवासी अनिल ने एक ठगी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि समाज कल्याण विभाग का अधिकारी बनकर 2 युवक उसके संपर्क में आए. इसके बाद दोनों उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने साढ़े 12 लाख रुपये ठग लिए. इस दौरान उसे कोई भी लाभ नहीं मिला.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित अनिल ने बताया कि उसके परिवार में किसी की मौत हो गई थी. इसलिए जालसाजों ने उसे निःशुल्क आवास, किसान बीमा योजान समेत कई योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया था. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद फहीम निवासी नूर नगर और मोहम्मद फैजान निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ पर 420, 406, 506 समेत कई मामले दर्ज किया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों ने ऐसे और भी कई लोगों को ठग चुके हैं.
यह भी पढ़ें- इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल चुराने वाले 50 इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Murder in Farrukhabad: छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट