ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के युवक से एक लाख 41 हजार की ठगी, पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता में वापस मिली रकम

फिरोजाबाद में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. हालांकि सही समय पर जानकारी मिलने पर पीड़ित के खाते में रकम वापस करा दी गई. युवक ने वीडियो जारी कर पुलिस और साइबर सेल का आभार जताया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:56 PM IST

फिरोजाबाद : पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसे मामलों में तत्काल ठगी की जानकारी होने पर साइबर सेल रकम वापस भी दिला देती है. जिले में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से एक लाख 41 हजार रुपये पार कर दिए. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला साइबर सेल में पहुंचा. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने पूरी रकम वापस करा दी.

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर निवासी अभिषेक जैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक आया था. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभिषेक जैन ने अपनी सभी गोपनीय जानकारियां भर दी. इसके बाद इसे सबमिट कर दिया. इसके बाद उनके खाते से हैकर्स से एक लाख 41 हजार की राशि किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर इतनी बड़ी रकम खाते से गायब होते ही अभिषेक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 नंबर पर इस मामले की जानकारी दी. इसके अलावा स्थानीय पुलिस से भी संपर्क साधा. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया. साइबर सेल द्वारा नोडल अफसर से संपर्क साधकर अभिषेक के खाते से ट्रान्सफर की गई राशि को दोबारा से उसके खाते में वापस करा दिया गया. इसके बाद अभिषेक जैन ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और साइबर सेल का शुक्रिया अदा किया है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहें. किसी को भी ओटीपी नहीं बताएं. किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. किसी तरह की गोपनीय जानकारी साझा न करें. साइबर क्राइम के शिकार होने पर तत्काल पुलिस के साइबर सेल से संपर्क स्थापित करें.

यह भी पढ़ें : लव जिहाद: युसूफ ने अमित बनकर किया हिंदू युवती का यौन शौषण, गिरफ्तार

फिरोजाबाद : पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसे मामलों में तत्काल ठगी की जानकारी होने पर साइबर सेल रकम वापस भी दिला देती है. जिले में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से एक लाख 41 हजार रुपये पार कर दिए. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला साइबर सेल में पहुंचा. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने पूरी रकम वापस करा दी.

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर निवासी अभिषेक जैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक आया था. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभिषेक जैन ने अपनी सभी गोपनीय जानकारियां भर दी. इसके बाद इसे सबमिट कर दिया. इसके बाद उनके खाते से हैकर्स से एक लाख 41 हजार की राशि किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर इतनी बड़ी रकम खाते से गायब होते ही अभिषेक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 नंबर पर इस मामले की जानकारी दी. इसके अलावा स्थानीय पुलिस से भी संपर्क साधा. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया. साइबर सेल द्वारा नोडल अफसर से संपर्क साधकर अभिषेक के खाते से ट्रान्सफर की गई राशि को दोबारा से उसके खाते में वापस करा दिया गया. इसके बाद अभिषेक जैन ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और साइबर सेल का शुक्रिया अदा किया है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहें. किसी को भी ओटीपी नहीं बताएं. किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. किसी तरह की गोपनीय जानकारी साझा न करें. साइबर क्राइम के शिकार होने पर तत्काल पुलिस के साइबर सेल से संपर्क स्थापित करें.

यह भी पढ़ें : लव जिहाद: युसूफ ने अमित बनकर किया हिंदू युवती का यौन शौषण, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.