ETV Bharat / state

फिरोजाबाद और हाथरस में सड़क हादसों में चार की मौत - फिरोजाबाद की न्यूज

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, तीन लोग घायल हो गए. वहीं, हाथरस में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:35 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में मंगलवार की शाम ऑटो से टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे के शिकार लोग बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिकोहाबाद से फिरोजाबाद की तरफ आ रहा सवारियों से भरा एक ऑटो बाइक से टकराकर पलट गया. ऑटो सवार सभी सवारियां सड़क पर जा गिरीं और ऑटो के नीचे दब गईं.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ऑटो को उठाकर बाइक सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने अमित कुमार और किशन लाल को मृत घोषित कर दिया. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बालाजी मंदिर के सामने हाइवे पर ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

हाथरस में हादसे में जीजा-साले की मौत
हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव मुगलगढी के पास कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान गोपाल उपाध्याय (55) और रिंकू 25 के रूप में हुई है. गोपाल रिश्ते में रिंकू के जीजा थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकंदराराऊ कोतवाली के प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मुगलगढ़ी के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः ATS सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

ये भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार नहर में गिरी, पानी में डूबने से एक युवक की मौत

फिरोजाबादः जनपद में मंगलवार की शाम ऑटो से टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे के शिकार लोग बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिकोहाबाद से फिरोजाबाद की तरफ आ रहा सवारियों से भरा एक ऑटो बाइक से टकराकर पलट गया. ऑटो सवार सभी सवारियां सड़क पर जा गिरीं और ऑटो के नीचे दब गईं.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ऑटो को उठाकर बाइक सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने अमित कुमार और किशन लाल को मृत घोषित कर दिया. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बालाजी मंदिर के सामने हाइवे पर ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

हाथरस में हादसे में जीजा-साले की मौत
हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव मुगलगढी के पास कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान गोपाल उपाध्याय (55) और रिंकू 25 के रूप में हुई है. गोपाल रिश्ते में रिंकू के जीजा थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिकंदराराऊ कोतवाली के प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मुगलगढ़ी के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः ATS सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

ये भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार नहर में गिरी, पानी में डूबने से एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.