फिरोजाबादः जिले में एक दुकान में चोरी की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. लेकिन चोरी की वजह वजह कुछ और थी. दरअसल, जिस दुकान में चोरी हुई, वह विवादित थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जिसके पास दुकान का कब्जा था, उसमें उसने चीनी रखी होने का तर्क दिया था. चोरी करने वालों ने योजना बनाई थी कि चोरी के बाद कब्जेदार का दावा कमजोर पड़ जाएगा और कोर्ट उसके पक्ष में फैसला दे देगा.
टूण्डला के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र के में ठाकुर वीरी सिंह एजूकेशनल सोसाइटी मार्केट में 8 जुलाई को एक दुकान से चीनी की 32 बोरियां चोरी हो गयीं थीं. इस घटना की रिपोर्ट अनिल कुमार ने कोतवाली टूण्डला में दर्ज कराई थी. इधर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने 10 जुलाई की रात में मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी के पास से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर रेलवे कॉलोनी बच्चा पार्क खंडहर से चोरी किए गए चीनी के 32 बोरा भी बरामद कर लिए गए.
टूण्डला प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पकड़े गए चोरों के नाम विकास उर्फ किरकिरा, अमित निवासी गांव कोटकी थाना पचोखरा और तीसरे अभियुक्त का नाम भारत सिंह है, जो सरस्वती नगर टूण्डला का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि जिस दुकान से चोरी की गई थी, उस पर उनका अनिल से विवाद चल रहा है. अनिल ने दुकान को लेकर कोर्ट में अपना कब्जा दिखाया है. उसने कोर्ट को तर्क दिया है कि दुकान में चीनी रखी है. चोरों के अनुसार, उन लोगों ने सोचा कि अगर चीनी चोरी कर ली जाए तो दुकान खाली हो जाएगी और अनिल का दावा कमजोर हो जायेगा. इसी वजह से योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों शातिरों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: छात्र के मोबाइल में आया अनजान नंबर से लिंक, क्लिक करते ही 1.90 लाख उड़ गए