ETV Bharat / state

बेकाबू स्कूल बस की टक्कर से साइकिल सवार दसवीं के छात्र की मौत, भीड़ ने चालक को पकड़ा - स्कूल बस छात्र मौत

फिरोजाबाद में साइकिल से स्कूल जाते समय स्कूल बस ने 10वीं के छात्र को टक्कर मार दी. हादसे में छात्र की मौत (Firozabad accident) हो गई. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया.

प्े
पिे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 7:04 PM IST

हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई.

फिरोजाबाद : मक्खनपुर थाना क्षेत्र में साइकिल से स्कूल के लिए निकले 10वीं के छात्र को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गए. छात्र को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. यहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

साइकिल से स्कूल जा रहा था छात्र : हादसा शनिवार को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव नगरिया मोड़ के पास हुआ. सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके के गांव चमरौली निवासी रजत यादव उर्फ राजा यादव शिकोहाबाद में किसी स्कूल में कक्षा 10 का स्टूडेंट था. शनिवार की सुबह वह साइकिल से पढ़ने के लिए जा रहा था. गांव नगरिया मोड़ पर एक अन्य स्कूल की तेज रफ्तार बस ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने बस के साथ चालक को भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. परिजनों को भी जानकारी दी गई. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल रजत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर जुटी भीड़ को समझाया. मामले में सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 2 स्कूली छात्रों सहित 3 की मौत

हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई.

फिरोजाबाद : मक्खनपुर थाना क्षेत्र में साइकिल से स्कूल के लिए निकले 10वीं के छात्र को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गए. छात्र को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. यहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

साइकिल से स्कूल जा रहा था छात्र : हादसा शनिवार को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव नगरिया मोड़ के पास हुआ. सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके के गांव चमरौली निवासी रजत यादव उर्फ राजा यादव शिकोहाबाद में किसी स्कूल में कक्षा 10 का स्टूडेंट था. शनिवार की सुबह वह साइकिल से पढ़ने के लिए जा रहा था. गांव नगरिया मोड़ पर एक अन्य स्कूल की तेज रफ्तार बस ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने बस के साथ चालक को भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. परिजनों को भी जानकारी दी गई. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच : वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल रजत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर जुटी भीड़ को समझाया. मामले में सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 2 स्कूली छात्रों सहित 3 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.