फिरोजाबाद : गैंग बनाकर अपराध करने और संपत्ति अर्जित करने वाले कुख्यात बदमाशों और माफियाओं पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर नदीम अख्तर की 1 करोड़ 27 लाख से भी ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया. कुर्क की गई संपत्ति पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. संपत्ति के क्रय- विक्रय को अवैध करार दिया गया है, इलाके में बाकायदा इसकी मुनादी भी करा दी गई है.
माफिया पर दर्ज हैं छह मुकदमे : कुख्यात गैंगस्टर नदीम अख्तर पर विभिन्न स्थानों में लगभग छह मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गैंग बनाकर अपराध करने के साथ ही अकूत संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक कुख्यात गैंग लीडर नदीम अख्तर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर के खिलाफ रसूलपुर, पचोखरा, थाना दक्षिण, जनपद हाथरस, एलाऊ थाना जनपद मैनपुरी में लगभग छह केस दर्ज हैं. नदीम अख्तर पर आरोप है कि उसने गैंग बनाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. इसी मामले में थाना रसूलपुर पर नदीम अख्तर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था.
कुर्की के दौरान मौजूद रहा पुलिसबल : मामले की सुनवाई जिलाधिकारी के कोर्ट में चली. जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा नदीम अख्तर की संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश दिए गए थे. एसपी सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में रविवार को गालिब नगर में स्थित उसके तीन मंजिला आवासीय मकान को कुर्क कर लिया गया है. इसकी कीमत एक करोड़ 27 हजार 91 हजार 212 रुपये है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संगीता सिंह, सीओ सिटी कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार हरदेश कुमार, थाना प्रभारी रसूलपुर भगवत सिंह एवं अन्य पुलिसबल मौजूद रहा. कुर्क किए मकान पर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है. इसकी खरीद-फरोख्त न करने की मुनादी भी कराई गई.
यह भी पढ़ें : गैंगेस्टर आरोपी आशीष यादव की 2 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, नाबालिग भाई के नाम पर थी खरीदी
धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगस्टर डेविड की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क