फिरोजाबादः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. नारखी थाना क्षेत्र में 53 वर्षीय व्यक्ति ने 7 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सोमवार को जेल भी भेज दिया गया है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा सात साल की मासूम के साथ किये गए दुराचार का यह शर्मनाक मामला नारखी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है.
पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी
थाना प्रभारी नारखी राजेश पांडेय के मुताबिक 7 साल की मासूम बच्ची 21 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला 53 वर्षीय राजेश ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद राजेश ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मासूम का पिता बेलदारी का काम करता है. पिता के घर लौटने पर बच्ची ने रोते-रोते हुए आपबीती सुनाई. बच्ची की बात सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
इसके बाद पिता मासूम को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को पड़ोसी की करतूत बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी राजेश के खिलाफ 376 ए बी,एससी/ एसटी एक्ट, दलित उत्पीड़न में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला अपराध से जुड़े मामलों में उच्चाधिकारियों के आदेश पर आरोपी राजेश को सोमवार को कॉलोनी के निकट ही टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-Watch : सोनभद्र में महिला यात्री को पीटने वाला टेंपो चालक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला