फिरोजाबाद: जनपद में एक विवादित जमीन के क्रय विक्रय और जमीन पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाने के मामले में फिरोजाबाद की एक अदालत ने कई अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए है. एक दलित और विधवा महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के तहत साल 2018 में सीवर पम्पिंग स्टेशन के लिए मौजा प्रेमपुर रैपुरा के बासठ गांव के पास जमीन खरीदी गई थी. इस जमीन की खरीद में अनियमितता की शिकायत जिलाधकारी से की गई थी, लिहाजा डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की, जिसमें नगर आयुक्त और एसडीएम सदर को शामिल किया गया था. कमेटी ने जब जांच की तो कई मामले चौकाने वाले सामने आए.
जांच कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत 300 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत थी, लेकिन तीन गुना अधिक यानी कि 914 वर्ग मीटर जमीन खरीदी गई. इसके अलावा ज्यादा मुआवजा लेने के मकसद से फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन को कृषि योग्य से आबादी घोषित कराया गया, जिस जमीन को जल निगम ने जिन लोगों से खरीदा था, उस जमीन को कुछ दिन पहले ही एक किसान से क्रय किया गया था. जांच कमेटी ने माना है कि इस मामले में कागजों में हेराफेरी कर सरकार को दो करोड़ सात लाख 12 हजार की चपत लगाई गई है. जांच कमेटी ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक, तहसीलदार और एक लेखपाल को दोषी माना था.
इस मामले का एक पहलू यह भी है कि जिस जमीन को क्रय किया गया है, उसके दो हिस्सेदार हैं, लेकिन जमीन को केवल एक ही हिस्सेदार से खरीदकर कब्जा पूरी जमीन पर किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने जब कब्जे का विरोध किया तो कुसमा देवी के बेटे को ही पुलिस ने जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर वरिष्ठ वकील धर्म सिंह यादव ने बताया कि कुसुमा देवी ने अदालत की शरण ली थी, जिस पर कोर्ट ने पांच दिसंबर को 16 लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हो सका है. वह जल्द ही अदालत की अवमानना का केस पुलिस पर दर्ज कराएंगे.
इनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
1.सुनील शर्मा
2.पुलकित अग्रवाल
3.बीके गर्ग,परियोजना प्रबंधक
4.क्रय विक्रय समिति
5.उप निबंधक तहसील सदर
6.भूमि अद्यपित अधिकारी
7.नगर मजिस्ट्रेट
8.तत्कालीन एसडीएम
9.लेखपाल
10.कानूनगो
11.प्रदीप कुमार,चौकी प्रभारी,पेमेश्वर गेट
12.थाना प्रभारी,थाना दक्षिण
13.अन्य महिला, पुरुष पुलिस कर्मी
14.ठेकेदार मनीष
15.मान सिंह सुपरवाइजर
16.सहायक अभियंता जल निगम