फिरोजाबाद: देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी चल रही है. इसी क्रम में फिरोजाबाद जनपद में भी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. फिरोजाबाद जनपद में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. सीएमओ डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण का काम 5 स्थानों पर होगा. टीका लगाने की जानकारी फोन पर मैसेज द्वारा दी जाएगी.
सीएमओ डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फिरोजाबाद जिले को कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है. कुल पांच स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिनमें एफ.एच.मेडीकल कालेज टूंडला, सीएचसी टूंडला, जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, सीएचसी जसराना को केंद्र बनाया गया है.
सुबह 10 बजे से लगेगा कोरोना का टीका
सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण अभियान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. पहले दिन 100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा. कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जाएगा, जो रजिस्टर्ड लाभार्थी को ही लगाया जायेगा. यह टीका ए-सिमटोमेटिक लाभार्थी को ही लगाया जायेगा. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी. सीएमओ डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि प्रथम चरण में 8,500 हेल्थ केयर वर्कर्स टीका लगाया जाएगा. 16 जनबरी के बाद हर सोमवार और शुक्रवार को टीकाकरण सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा.