ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के खिलाफ थाने में तहरीर, ये थी वजह - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते (german shepherd dog) के हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में पीड़ित परिवार ने थाना उत्तर इलाके में तहरीर दी है.

फिरोजाबाद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के खिलाफ थाने में दी तहरीर
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:16 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते (german shepherd dog) ने एक 7 साल की बालिका पर हमला कर दिया. कुत्ते के इस हमसे से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां इलाज के लिए परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर (trauma center) में भर्ती कराया है. मामले में पीड़ित के पिता ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

बता दें कि मामला जनपद के थाना उत्तर (police station north) इलाके के गांधी नगर का है. यहां के निवासी विनीस कुमार जैन पुत्र जय कुमार जैन के मुताबिक उसकी सात की बेटी श्रृष्टि जैन घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान उसके सामने रहने वाली सरोज सैनी नामक एक महिला के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बालिका पर हमला कर दिया. कुत्ते के इस हमले से उसकी बेटी श्रृष्टि जैन को गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. विनीस द्वारा थाना उत्तर में दी गयी तहरीर में कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. तहरीर में यह भी मांग की गयी है कि सरोज सैनी के कुत्तों को हटाकर उसकी बेटी के इलाज का खर्चा भी दिलाया जाए.

फिरोजाबादः जनपद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते (german shepherd dog) ने एक 7 साल की बालिका पर हमला कर दिया. कुत्ते के इस हमसे से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां इलाज के लिए परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर (trauma center) में भर्ती कराया है. मामले में पीड़ित के पिता ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

बता दें कि मामला जनपद के थाना उत्तर (police station north) इलाके के गांधी नगर का है. यहां के निवासी विनीस कुमार जैन पुत्र जय कुमार जैन के मुताबिक उसकी सात की बेटी श्रृष्टि जैन घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान उसके सामने रहने वाली सरोज सैनी नामक एक महिला के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बालिका पर हमला कर दिया. कुत्ते के इस हमले से उसकी बेटी श्रृष्टि जैन को गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. विनीस द्वारा थाना उत्तर में दी गयी तहरीर में कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. तहरीर में यह भी मांग की गयी है कि सरोज सैनी के कुत्तों को हटाकर उसकी बेटी के इलाज का खर्चा भी दिलाया जाए.


यह भी पढ़ें- उन्नाव में बेटे ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.