फिरोजाबाद: जिले में मतगणना स्थल के बाहर जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि चुनाव परिणाम के बाद प्रधान पद के पराजित प्रत्याशी ने ब्लॉक के बाहर जमकर हंगामा किया. जो प्रत्याशी विजयी हुआ था, उसके समर्थकों के साथ मारपीट भी की. मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिए गया है. सीओ सिटी का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानें पूरा मामला
जिले में विकास खंड की ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत के बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 9 मई को यहां वोट डाले गए थे. 11 मई को मतगणना सम्पन्न हुई, जिसमें नरेंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदयवीर को 89 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया. जैसे ही चुनाव परिणाम आया तो ब्लॉक के बाहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आ गई. हालांकि उससे पहले ही मारपीट के आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये