फिरोजाबाद : यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ 25 नंबम्बर को फिरोजाबाद (Chief Minister Yogi Adityanath in Firozabad) आएंगे. मुख्यमंत्री तिलक काॅलेज में एक सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही विकास की 162 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. वहीं दौरे को लेकर जिला प्रशासन और बीजेपी के नेता कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. गुरुवार को बीजेपी के नेताओं और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया.
भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष असीजा और महानगर अध्यक्ष राजेश शंखवार के अनुसार, मुख्यमंत्री 25 नंबम्बर तिलक काॅलेज में पहुंचेंगे, जहां वह एक सभा प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक, उनका कार्यक्रम साढ़े तीन बजे से है. मुख्यमंत्री के इस दौरे को निकाय चुनावों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे उनमें अधिकांश सड़क निर्माण हैं. बीजेपी नेताओं के साथ डीएम और एसएसपी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं. पुलिस लाइन के मैदान में मुख्यमंत्री का हैलीपैड बनाया गया है, जहां वह उतरेंगे. कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि उनके आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.