ETV Bharat / state

असम राइफल्स के ट्रक से मैगजीनों और कारतूसों से भरा बैग चोरी, केस दर्ज - कारतूस बैग चोरी

मेघालय के शिलांग से दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के जवानों के एक ट्रक से कारतूसों से भरा बैग चोरी हो गई. असम राइफल्स के जवानों का एक ट्रक फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर खराब हो गया था. इसी दौरान चोरों ने ट्रक से कारतूसों से भरा बैग उड़ा दिया.

जवानों के एक ट्रक में चोरी रिपोर्ट दर्ज
जवानों के एक ट्रक में चोरी रिपोर्ट दर्ज
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:39 PM IST

फिरोजाबाद: मेघालय के शिलांग से दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के जवानों के एक ट्रक में चोरी हो गई. इस ट्रक में असलाह और कारतूस रखे हुए थे. चोर भरी हुई 9 मैगजीन के बैैग को ट्रक से चुरा ले गए. इन मैगजीन में 180 कारतूस भरे हुए थे. वारदात के समय ट्रक नारखी थाना क्षेत्र के नए बाईपास पर खराब होने के कारण खड़ा था. बैग चोरी होने की जानकारी होने पर असम राइफल्स के जवानों में हड़कंप मच गया. उन्होंने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

नए बाईपास के पास खराब हो गया था ट्रक

पुलिस के अनुसार, असम राइफल्स के जवान शिलांग से नई दिल्ली जा रहे थे. उनका एक ट्रक फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर खराब हो गया. असम राइफल्स के जवान ट्रक को सहीं कराने में लगे हुए थे. इसी दौरान किसी ने 9 मैगजीन से भरा एक बैग चोरी कर लिया. इन मैगजीन में 7.62 एमएम के कारतूस भरे हुए थे. इसके साथ ही तीन अन्य बैग भी चोरों ने पार कर दिए. ये बैग असम राइफल्स के अधिकारियों के थे.

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी

जवानों को इसकी जानकारी हुई तो उनमें खलबली मच गई. उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने वारदातस्थल का दौरा किया और चोरी के बारे में जानकारी ली. वारदात के संबंध में असम राइफल्स की यूनिट-3 के डब्ल्यूओ (WO) अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

फिरोजाबाद: मेघालय के शिलांग से दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के जवानों के एक ट्रक में चोरी हो गई. इस ट्रक में असलाह और कारतूस रखे हुए थे. चोर भरी हुई 9 मैगजीन के बैैग को ट्रक से चुरा ले गए. इन मैगजीन में 180 कारतूस भरे हुए थे. वारदात के समय ट्रक नारखी थाना क्षेत्र के नए बाईपास पर खराब होने के कारण खड़ा था. बैग चोरी होने की जानकारी होने पर असम राइफल्स के जवानों में हड़कंप मच गया. उन्होंने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

नए बाईपास के पास खराब हो गया था ट्रक

पुलिस के अनुसार, असम राइफल्स के जवान शिलांग से नई दिल्ली जा रहे थे. उनका एक ट्रक फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर खराब हो गया. असम राइफल्स के जवान ट्रक को सहीं कराने में लगे हुए थे. इसी दौरान किसी ने 9 मैगजीन से भरा एक बैग चोरी कर लिया. इन मैगजीन में 7.62 एमएम के कारतूस भरे हुए थे. इसके साथ ही तीन अन्य बैग भी चोरों ने पार कर दिए. ये बैग असम राइफल्स के अधिकारियों के थे.

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी

जवानों को इसकी जानकारी हुई तो उनमें खलबली मच गई. उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने वारदातस्थल का दौरा किया और चोरी के बारे में जानकारी ली. वारदात के संबंध में असम राइफल्स की यूनिट-3 के डब्ल्यूओ (WO) अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.