फिरोजाबाद : जिले की एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है. आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. दमकल की 5 गाड़ियों ने करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग से लाखों के नुकसान की आशंका
फिरोजाबाद के लाइनपार थाना क्षेत्र में फारुकी गिलास इंडस्ट्रीज के नाम से एक कारखाना संचालित होता है. इसी कारखाना परिसर में ग्लास की बोतलें बनती हैं. कुछ हिस्से में गत्ता की एक फैक्ट्री भी चलती है. इस गत्ता की फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटों को दूर दूर तक देखा जा सकता था. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक द्वारा दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर फिरोजाबाद के साथ-साथ टूंडला और शिकोहाबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई, तब जाकर करीब 4 घंटे में इस आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों का नया शेड्यूल जारी
आग लगने का कारण क्या है और इस आग में कितना नुकसान हुआ है, अभी यह कह पाना मुश्किल है. अग्निशमन विभाग के सीएफओ जसवीर सिंह का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हुई बताई जा रही है, फिर भी इसकी जांच की जाएगी. नुकसान के बारे में आंकलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. साथ ही कारखाने में जो भी इंतजाम थे उनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका है