ETV Bharat / state

नोएडा से आ रही कार ट्रक में घुसी, एक की मौत तीन घायल - फिरोजाबाद में हादसा

फिरोजाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 2:25 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के लिए रेफर किया गया है. कार सवार लोग नोएडा के रहने वाले हैं, जो फिरोजाबाद में किसी रिश्तेदार के यहां गमी में आ रहे थे. हादसा टूंडला इलाके में गांव मोहम्मदाबाद के पास हाई-वे पर हुआ.

घटनाक्रम के मुताबिक, एक कार अचानक अनियंत्रित होकर हाई-वे पर सामने चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. कार में चार लोग सवार थे, जोकि नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं. इन लोगों की थाना दक्षिण इलाके के नई बस्ती में रिश्तेदारी है.

यह भी पढ़ें: जीटी रोड पर बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल

रिश्तेदारी में किसी की गमी हो गई थी, यह लोग उसी में शामिल होने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में ही यह हादसा हो गया. पुलिस ने घायलों को टूंडला की सीएचसी में भर्ती कराया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त अंकित जैन के रूप में हुई है जोकि नोएडा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन सभी की पहचान होने के बाद सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया. रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद में एक कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के लिए रेफर किया गया है. कार सवार लोग नोएडा के रहने वाले हैं, जो फिरोजाबाद में किसी रिश्तेदार के यहां गमी में आ रहे थे. हादसा टूंडला इलाके में गांव मोहम्मदाबाद के पास हाई-वे पर हुआ.

घटनाक्रम के मुताबिक, एक कार अचानक अनियंत्रित होकर हाई-वे पर सामने चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. कार में चार लोग सवार थे, जोकि नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं. इन लोगों की थाना दक्षिण इलाके के नई बस्ती में रिश्तेदारी है.

यह भी पढ़ें: जीटी रोड पर बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल

रिश्तेदारी में किसी की गमी हो गई थी, यह लोग उसी में शामिल होने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में ही यह हादसा हो गया. पुलिस ने घायलों को टूंडला की सीएचसी में भर्ती कराया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त अंकित जैन के रूप में हुई है जोकि नोएडा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन सभी की पहचान होने के बाद सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया. रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.