फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार की शाम को आगरा से इटावा जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हदसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गए, जिनको इलाक के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल यात्रियों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना टूण्डला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हजरतपुर गांव के पास की है. बता दें कि हजरतपुर गांव के पास एक पैट्रोल पंप है, बस पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही डिवाइडर से टकरा गई.
रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर से टकराते ही बस पलट गई. देखते ही देखते घटना स्थल पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना किसी वयक्ति ने पुलिस को दी. सूचने मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों जिला अस्पताल भिजवाया.
उसी बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि बस में लगभग 50 लोग सवार थे. चालक काफी तेजी से बस चला रहा था, जिसके कारण गाड़ी असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर पलट गई. बस पलटने से यातायात बाधित हो गया, कुछ ही देर में जाम जैसी स्थिति बन गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को हाइवे से हटवाया, जिसके बाद यातायात चालू हो गया.
कौन-कौन हुए हैं घायल
दुर्घटना में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 लोगों की हालद गंभीर बताई जा रही है. घायलों में खुर्शीदा बेगम, दीपिका, मुन्नी देवी, विकास शर्मा, प्रिया, प्रेमलता, शाहरुख के अलावा लगभग 5 लोग और घायल हुए हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक यात्री ने बताया कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जो लोग घायल हैं उनक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे पढ़ें- 'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'