ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: उपचुनाव में टूंडला सीट से BSP ने संजीव चक को बनाया प्रत्याशी

यूपी की फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीएसपी ने संजीव कुमार चक को अपना प्रत्याशी बनाया है. यह सीट तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुनने के बाद खाली हुई है.

टूंडला सीट से BSP ने संजीव को बनाया प्रत्याशी
टूंडला सीट से BSP ने संजीव को बनाया प्रत्याशी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:27 AM IST

फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए इस बार बीएसपी ने गैर जाटव प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. संजीव कुमार चक इस सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं. जिलाध्यक्ष टीटू जाटव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिलाध्यक्ष ने बताया है कि इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी की बड़े बहुमत के साथ जीत होगी.

यूपी में विधानसभा की आठ सीटों के लिए उपचुनाव होना है. उसमें एक सीट टूण्डला की भी है. यह सीट तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुनने के बाद खाली हुई है. इस सीट को सभी दल अपने-अपने खाते में डालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वैसे इस सीट पर लगभग सभी दलों का अलग-अलग समय पर कब्जा रहा है. साल 2002 में सपा के मोहनदेव शंखबार ने यहां से जीत हासिल की. इसके बाद 2007, 2012 में बीएसपी के राकेश बाबू यहां के विधायक बने. साल 2017 में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल यहां से विधायक चुने गए.

बुधवार को यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और मंत्री मोती सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे उपचुनाव पर चर्चा करेंगे. वहीं बीएसपी ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए संजीव कुमार चक को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान का कहना है कि संजीव कुमार की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.

फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए इस बार बीएसपी ने गैर जाटव प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. संजीव कुमार चक इस सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं. जिलाध्यक्ष टीटू जाटव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिलाध्यक्ष ने बताया है कि इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी की बड़े बहुमत के साथ जीत होगी.

यूपी में विधानसभा की आठ सीटों के लिए उपचुनाव होना है. उसमें एक सीट टूण्डला की भी है. यह सीट तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुनने के बाद खाली हुई है. इस सीट को सभी दल अपने-अपने खाते में डालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वैसे इस सीट पर लगभग सभी दलों का अलग-अलग समय पर कब्जा रहा है. साल 2002 में सपा के मोहनदेव शंखबार ने यहां से जीत हासिल की. इसके बाद 2007, 2012 में बीएसपी के राकेश बाबू यहां के विधायक बने. साल 2017 में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल यहां से विधायक चुने गए.

बुधवार को यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और मंत्री मोती सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे उपचुनाव पर चर्चा करेंगे. वहीं बीएसपी ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए संजीव कुमार चक को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान का कहना है कि संजीव कुमार की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.