ETV Bharat / state

Bride Refuses Marriage: फेरों से पहले दूल्हे को देख बेहोश हुई दुल्हन, होश आने पर किया शादी से इंकार - Bride Refuses Marriage

फिरोजाबाद में दुल्हन अचानक सात फेरों से ठीक पहले शादी से मुकर (Bride Refuses Marriage) गई. जिसके बाद वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. शादी में शामिल होने आए, सभी लोग भी हैरान रह गए. आइए जानते हैं वजह...

दुल्हन
दुल्हन
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:09 PM IST

जानकारी देते हुए दुल्हन की मां

फिरोजाबाद: कहते हैं शादी एक पवित्र बंधन होता है. सात फेरों के साथ ही पति-पत्नी सात जन्मों के साथी बन जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर बारात का स्वागत भी किया जाए. धूम-धाम से वरमाला भी हो. लेकिन सात फेरों से ठीक पहले ही दुल्हन शादी से इंकार कर दें?. जी हां कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया. यहां दूल्हे को देखते ही दुल्हन बेहोश हो गई. फिर होश में आने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद खुशियों वाले माहौल में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. लड़की का आरोप है कि दुल्हा शारीरिक रुप से अक्षम है, जो कि ठीक से बैठ भी नहीं सकता है. फिलहाल शिकोहाबाद के संयुक्त हॉस्पिटल में दुल्हन का इलाज चल रहा है.

दरअसल. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रीठरा निवासी जीवेश ने अपनी बेटी पूनम की शादी गांव नगला जलुआ निवासी भरत सिंह के साथ तय की थी. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को बरात आई और जयमाला की रस्में भी पूरी हुई. लेकिन 27 जनवरी की सुबह जब मंडप पर दूल्हा सही ढंग से बैठ नहीं सका तो दुल्हन को उसके शारीरिक रूप से अक्षम होने की आशंका हुई. इस आशंका के बाद जब अन्य परिजनों द्वारा दूल्हे से बैठने के लिए कहा गया तो बैठ नहीं सका और गिर गया. इसके बाद दुल्हन ने न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि उसकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में पूनम की मां ललिता देवी का कहना है कि बिचौलिया टीटू ने ये रिश्ता तय कराया था. जिसने लड़के के बारे में सही से पूरी जानकारी नहीं दी और लड़के को भी नहीं दिखाया था. इधर बिचौलिया टीटू का कहना है उसने तो केवल लड़का बताया था. लड़की के पिता ने ही शादी तय की थी. उसका कोई दोष नहीं है. इस मामले में दोनों तरफ से शिकोहाबाद कोतवाली में शिकायत की गई है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे है. अगर दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता है तो एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Lucknow Building Collapse: 48 घंटे बाद मलबे से निकला एक शव, उन्नाव की रहने वाली थी महिला

जानकारी देते हुए दुल्हन की मां

फिरोजाबाद: कहते हैं शादी एक पवित्र बंधन होता है. सात फेरों के साथ ही पति-पत्नी सात जन्मों के साथी बन जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर बारात का स्वागत भी किया जाए. धूम-धाम से वरमाला भी हो. लेकिन सात फेरों से ठीक पहले ही दुल्हन शादी से इंकार कर दें?. जी हां कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया. यहां दूल्हे को देखते ही दुल्हन बेहोश हो गई. फिर होश में आने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद खुशियों वाले माहौल में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. लड़की का आरोप है कि दुल्हा शारीरिक रुप से अक्षम है, जो कि ठीक से बैठ भी नहीं सकता है. फिलहाल शिकोहाबाद के संयुक्त हॉस्पिटल में दुल्हन का इलाज चल रहा है.

दरअसल. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रीठरा निवासी जीवेश ने अपनी बेटी पूनम की शादी गांव नगला जलुआ निवासी भरत सिंह के साथ तय की थी. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को बरात आई और जयमाला की रस्में भी पूरी हुई. लेकिन 27 जनवरी की सुबह जब मंडप पर दूल्हा सही ढंग से बैठ नहीं सका तो दुल्हन को उसके शारीरिक रूप से अक्षम होने की आशंका हुई. इस आशंका के बाद जब अन्य परिजनों द्वारा दूल्हे से बैठने के लिए कहा गया तो बैठ नहीं सका और गिर गया. इसके बाद दुल्हन ने न केवल शादी करने से इनकार कर दिया बल्कि उसकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में पूनम की मां ललिता देवी का कहना है कि बिचौलिया टीटू ने ये रिश्ता तय कराया था. जिसने लड़के के बारे में सही से पूरी जानकारी नहीं दी और लड़के को भी नहीं दिखाया था. इधर बिचौलिया टीटू का कहना है उसने तो केवल लड़का बताया था. लड़की के पिता ने ही शादी तय की थी. उसका कोई दोष नहीं है. इस मामले में दोनों तरफ से शिकोहाबाद कोतवाली में शिकायत की गई है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे है. अगर दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता है तो एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Lucknow Building Collapse: 48 घंटे बाद मलबे से निकला एक शव, उन्नाव की रहने वाली थी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.