ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पूर्व प्रधान को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जानिए क्या है मामला - गांव भूड़ा भरतरा में प्रधान पर हमला

जनपद में बुधवार रात आठ बजे हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे क्या वजह रही यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

etv bharat
पूर्व प्रधान पर हमला
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 10:28 PM IST

फ़िरोज़ाबाद. जनपद में बुधवार रात आठ बजे हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे क्या वजह रही यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भरतरा निवासी एवरन सिंह पुत्र पन्नालाल पूर्व प्रधान है. मैनपुरी चौराहे पर इनकी परचून की दुकान है. घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार रात आठ बजे के आसपास जब एवरन सिंह अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर आए. किसी बात को लेकर एवरन सिंह और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान एक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर एवरन को गोली मार दी जो उसके पेट में लगी.

यह भी पढ़ें:कोतवाली के लॉकअप से भागा आरोपी, 12 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ...

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार अभी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरा बाजार दहशत के कारण बंद हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने एवरन सिंह को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों से और पीड़ित से भी पूछताछ की. इस संबंध में शिकोहाबाद के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने कहा कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फ़िरोज़ाबाद. जनपद में बुधवार रात आठ बजे हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे क्या वजह रही यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भरतरा निवासी एवरन सिंह पुत्र पन्नालाल पूर्व प्रधान है. मैनपुरी चौराहे पर इनकी परचून की दुकान है. घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार रात आठ बजे के आसपास जब एवरन सिंह अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर आए. किसी बात को लेकर एवरन सिंह और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान एक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर एवरन को गोली मार दी जो उसके पेट में लगी.

यह भी पढ़ें:कोतवाली के लॉकअप से भागा आरोपी, 12 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ...

फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार अभी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरा बाजार दहशत के कारण बंद हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने एवरन सिंह को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों से और पीड़ित से भी पूछताछ की. इस संबंध में शिकोहाबाद के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने कहा कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.