ETV Bharat / state

शिकोहाबाद से गिरफ्तार हुआ बिहार का शराब तस्कर - शिकोहाबाद से गिरफ्तार तस्कर

बिहार की राजधानी पटना में 3 साल पहले जहरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत मामले के मुख्य आरोपी को बिहार पुलिस ने शिकोहाबाद पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया. आरोपी यूपी के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में रह रहा था.

बिहार का शराब तस्कर गिरफ्तार
बिहार का शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:32 PM IST

फिरोजाबाद: बिहार की राजधानी पटना में 3 साल पहले जहरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत मामले के मुख्य आरोपी को बिहार पुलिस ने शिकोहाबाद पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया. आरोपी यूपी के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में रह रहा था. सोमवार को बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ले गई.

बताया गया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और बिहार पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. जांच के दौरान बिहार पुलिस को पता चला कि आरोपी भागकर शिकोहाबाद आ गया है. वह शिकोहाबाद के मेला बाग में छिपकर रह रहा था. बिहार पुलिस ने शिकोहाबाद पुलिस के साथ मिलकर उसे दबोचा लिया.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली सर्किल के सीओ ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ सोमवार को कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मेला बाग के एक घर में दबिश दी. जहां से पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया. वहीं, बिहार पुलिस की ओर से बताया कि पकड़ा गया शख्स बिहार में वांछित है. इस पर अवैध रूप से जहरीली शराब बेचने का आरोप है.

बिहार के सिटी कोतवाली सर्किल के सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बिहार में तीन साल पहले जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई थी. उस समय वहां सीताराम नाम का एक शख्स अवैध रूप से शराब का कारोबार करता था. जिसका नाम शराब माफिया की सूची में भी दर्ज है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी के शिकोहाबाद में रह रहा है. जिसके बाद उसे विशेष ऑपरेशन चला स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर बिहार ले जाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: बिहार की राजधानी पटना में 3 साल पहले जहरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत मामले के मुख्य आरोपी को बिहार पुलिस ने शिकोहाबाद पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया. आरोपी यूपी के फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में रह रहा था. सोमवार को बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ले गई.

बताया गया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और बिहार पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. जांच के दौरान बिहार पुलिस को पता चला कि आरोपी भागकर शिकोहाबाद आ गया है. वह शिकोहाबाद के मेला बाग में छिपकर रह रहा था. बिहार पुलिस ने शिकोहाबाद पुलिस के साथ मिलकर उसे दबोचा लिया.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली सर्किल के सीओ ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ सोमवार को कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मेला बाग के एक घर में दबिश दी. जहां से पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया. वहीं, बिहार पुलिस की ओर से बताया कि पकड़ा गया शख्स बिहार में वांछित है. इस पर अवैध रूप से जहरीली शराब बेचने का आरोप है.

बिहार के सिटी कोतवाली सर्किल के सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बिहार में तीन साल पहले जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई थी. उस समय वहां सीताराम नाम का एक शख्स अवैध रूप से शराब का कारोबार करता था. जिसका नाम शराब माफिया की सूची में भी दर्ज है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी के शिकोहाबाद में रह रहा है. जिसके बाद उसे विशेष ऑपरेशन चला स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर बिहार ले जाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.