फिरोजाबादः जनपद में 21 फरवरी को एक निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल एक बाल आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. ये पहले भी कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. घटना के पीछे जो वजह सामने आयी है उसके मुताबिक लूट में असफल होने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.
फिरोजाबाद जनपद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गांव गाजीपुर और खंजापुर के निकट 21 फरवरी को शाम साढ़े सात बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान शिवम शर्मा पुत्र राम निवास शर्मा निवासी गांव फतेहपुर थाना बसई मोहम्मदपुर के रूप में हुई थी. मृतक एचडीएफसी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात था.
पुलिस अफसरों ने शनिवार को घटना का खुलासा कर दिया. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा इस केस के जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए थे. जांच के दौरान पुलिस को कुछ जानकारी मिली थी. साथ ही कुछ नाम भी सामने आये थे. इन्ही नामों में से पुलिस ने जब अरुण पुत्र सरजू निवासी गली नंबर सात थाना रसूलपुर और एक बाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
यह भी पढ़ेंः आरटीओ में ऑटो मालिक-चालक संघ का हंगामा, अधिकारी पर घूस मांगने का आरोप
पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने में विफल होने पर आरोपियों ने शिवम शर्मा की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, एक सुपर स्पलेंडर गाड़ी भी बरामद की है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि शिवम शर्मा के पीठ पर एक बैग था. बैग में रुपये होने की आशंका पर शिवम को गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गयी.