फिरोजाबादः जनपद में पांच दिसंबर को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस को इस मामले में महिला के पति और बेटे की तलाश थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे प्रापर्टी का विवाद था.
पांच दिसंबर को हुई थी हत्या
बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रमेश नगर निवासी विनीता की पांच दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के बेटे अंकित ने अपने पिता आसाराम और सौतेले भाई सुमित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. विनीता आसाराम की दूसरी पत्नी थी. आसाराम पंजाब नेशनल बैंक की फिरोजाबाद शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात है. घटना के पीछे जो प्रापर्टी का विवाद बताया गया था.
आरोपियों से असलहा भी बरामद
सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद से नामजद आरोपी पिता-पुत्र फरार थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर दो टीमों का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि साक्ष्य संकलन के आधार पर पिता-पुत्र को रात में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है.