ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने मूर्तियां कीं खंडित, बीजेपी विधायक ने की रासुका लगाने की मांग

फिरोजाबाद में असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का मौहाल है. वहीं, मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 12:56 PM IST

बीजेपी विधायक ने की रासुका लगाने की मांग

फिरोजाबादः जिले में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों ने शहर के रसूलपुर इलाके के एक मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर क्षेत्र में तनान की स्थिति बन गई. लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी पर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. वहीं, बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, थाना रसूलपुर क्षेत्र में मिश्रित आबादी रहती है. इस आबादी में मंदिर भी स्थित है. गुरुवार को सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर की कई मूर्तियां खंडित (टूटी) थीं. नवरात्रि के मौके पर मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. देखते ही देखते बड़ी तादाद में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ सिटी कमलेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.

वहीं, बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से बातचीत की. बीजेपी विधायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जल्द से जल्द यह पता लगाएं कि मूर्तियों को किसने खंडित किया है. उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो. इस मंदिर में पहले भी पीतल का त्रिशुल चोरी हो चुका है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने इन मूर्तियों को खंडित किया है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जंगल से भटककर गांव में पहुंचा भालू, सात लोगों पर किया हमला

बीजेपी विधायक ने की रासुका लगाने की मांग

फिरोजाबादः जिले में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों ने शहर के रसूलपुर इलाके के एक मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर क्षेत्र में तनान की स्थिति बन गई. लोगों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी पर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. वहीं, बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, थाना रसूलपुर क्षेत्र में मिश्रित आबादी रहती है. इस आबादी में मंदिर भी स्थित है. गुरुवार को सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर की कई मूर्तियां खंडित (टूटी) थीं. नवरात्रि के मौके पर मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. देखते ही देखते बड़ी तादाद में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ सिटी कमलेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.

वहीं, बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से बातचीत की. बीजेपी विधायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जल्द से जल्द यह पता लगाएं कि मूर्तियों को किसने खंडित किया है. उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो. इस मंदिर में पहले भी पीतल का त्रिशुल चोरी हो चुका है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने इन मूर्तियों को खंडित किया है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जंगल से भटककर गांव में पहुंचा भालू, सात लोगों पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.