ETV Bharat / state

असामाजिक तत्त्वों ने खंडित की डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा, मचा हड़कंप - थाना नसीरपुर फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के एक गांव में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों ने नई मूर्ति स्थापित कराई.

भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त.
भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त.
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 4:23 PM IST

फिरोजाबादः जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और नई मूर्ति की स्थापना कर मामले को शांत किया. कुछ संदिग्ध लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाना नसीरपुर इलाके के गांव केसरी में 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. देर शाम को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ. शुक्रवार की सुबह जब लोग पार्क में गए तो वहां बाबा साहब की मूर्ति खंडित दिखाई पड़ी मिली. बाबा साहब की मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलने पर गांव में तनाव फैल गया. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला संवेदनशील होने की वजह से कई थानों की पुलिस और तहसीलदार, सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही नई प्रतिमा भी स्थापित करायी, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका.

इसे भी पढ़ें-झांसी: महिला को छेड़ना पड़ गया भारी, चप्पलों से मनचले युवक की हो गई पिटाई, देखें वीडियो

सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस द्वारा नई प्रतिमा को स्थापित कराया जा रहा है.

फिरोजाबादः जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और नई मूर्ति की स्थापना कर मामले को शांत किया. कुछ संदिग्ध लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाना नसीरपुर इलाके के गांव केसरी में 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. देर शाम को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ. शुक्रवार की सुबह जब लोग पार्क में गए तो वहां बाबा साहब की मूर्ति खंडित दिखाई पड़ी मिली. बाबा साहब की मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलने पर गांव में तनाव फैल गया. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला संवेदनशील होने की वजह से कई थानों की पुलिस और तहसीलदार, सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही नई प्रतिमा भी स्थापित करायी, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका.

इसे भी पढ़ें-झांसी: महिला को छेड़ना पड़ गया भारी, चप्पलों से मनचले युवक की हो गई पिटाई, देखें वीडियो

सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस द्वारा नई प्रतिमा को स्थापित कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.