ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में निकाय चुनाव का बहिष्कार, बिजली की मांग को लेकर लामबंद हुए लोग - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद शहर के हुमायूंपुर (Humayunpur of Firozabad city) के लोगों ने बिजली के पोल लगाने की मांग की. लोगों ने कहा कि अगर बिजली के पोल नहीं लगे, तो नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:08 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. हुमायूंपुर के 32 नंबर ठेके वाली गली के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली के पोल नहीं लगाए गए, तो वे नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.

फिरोजाबाद में निकाय चुनाव को लेकर लोगों ने कही ये बातें..

बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इसके पहले ही फिरोजाबाद के नेताओं को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. शहर के हुमायूंपुर (Humayunpur of Firozabad city) के 32 नंबर ठेके वाली गली के 12 से अधिक लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया. लोगों ने कहा कि यहां जब तक बिजली के पोल नहीं लगेंगे, तब तक वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों को रोशन करने के लिए लोग काफी दूर से केबल डालकर घरों में उजाला करने को मजबूर हैं. लेकिन शासन और नेता ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोग कई बार विद्युत पोल लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं है.

वहीं, चुनाव बहिष्कार का एलान करने वाले लोगों का कहना है कि यहां के लोग विकास न होने से परेशान हैं. फिरोजाबाद में पहली बार मेयर के चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार नूतन राठौर यहां से चुनाव जीती थीं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने उनके इलाके की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि वह समय समय पर नेताओं का ध्यान भी आकर्षित कराते रहे हैं. मेयर के साथ साथ बीजेपी विधायक को भी समस्या बतायी गयी. इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला. अब निकाय चुनाव के पहले नाराज लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार का ही एलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें-विश्व धरोहर सप्ताह, ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारकों में आज फ्री एंट्री

फिरोजाबादः जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. हुमायूंपुर के 32 नंबर ठेके वाली गली के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली के पोल नहीं लगाए गए, तो वे नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.

फिरोजाबाद में निकाय चुनाव को लेकर लोगों ने कही ये बातें..

बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इसके पहले ही फिरोजाबाद के नेताओं को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. शहर के हुमायूंपुर (Humayunpur of Firozabad city) के 32 नंबर ठेके वाली गली के 12 से अधिक लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया. लोगों ने कहा कि यहां जब तक बिजली के पोल नहीं लगेंगे, तब तक वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों को रोशन करने के लिए लोग काफी दूर से केबल डालकर घरों में उजाला करने को मजबूर हैं. लेकिन शासन और नेता ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोग कई बार विद्युत पोल लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं है.

वहीं, चुनाव बहिष्कार का एलान करने वाले लोगों का कहना है कि यहां के लोग विकास न होने से परेशान हैं. फिरोजाबाद में पहली बार मेयर के चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार नूतन राठौर यहां से चुनाव जीती थीं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने उनके इलाके की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि वह समय समय पर नेताओं का ध्यान भी आकर्षित कराते रहे हैं. मेयर के साथ साथ बीजेपी विधायक को भी समस्या बतायी गयी. इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला. अब निकाय चुनाव के पहले नाराज लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार का ही एलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें-विश्व धरोहर सप्ताह, ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारकों में आज फ्री एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.