ETV Bharat / state

फिरोजाबाद बीजेपी विधायक की सह में हो रहा अवैध खनन, अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीहड़ क्षेत्र में खनन का काम हो रहा है. सपा राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

etv bharat
अवैध खनन का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:57 PM IST

अवैध खनन का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जिले में मिट्टी और बालू के खनन से जुड़ा एक वायरल वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. इस वायरल वीडियो में नगर निगम के डंपर और जेसीबी से बीहड़ क्षेत्र में खनन का काम हो रहा है. जब खनन अधिकारी ने इस खनन की परमीशन मांगी तो खनन में लगी गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक से बात करने को कहा. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो और वीडियो की बातचीत की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो खूब राजनैतिक सुर्खियां बटोर रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट भी किया है और लिखा है कि 'अवैध खनन में भाजपा विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं सरकारी डंपर, जनता पूछ रही है यह गोरखधंधा किसके दम पर'. वायरल वीडियो कई माह पुराना बताया जा रहा है, जो कि फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव के जंगल का है. इस क्षेत्र में काफी जमीन बीहड़ी है. वायरल वीडियो में जो देखा जा सकता है उसके मुताबिक, फिरोजाबाद के यूपी 83 नंबर की कुछ गाड़ियां जिनमें डंपर और जेसीबी भी शामिल है, जो कि खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं.

etv bharat
अखिलेश यादव द्वारा किया गया ट्वीट

दरअसल, इस खनन के बारे में जब खनन विभाग के अधिकारियों को यह पता चला कि यहां अवैध रूप से खनन हो रहा है तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक गाड़ी के ड्राइवर से खनन के कागज दिखाने को कहा. जिस पर ड्राइवर ने भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का नाम लेते हुए कहा कि वह उनसे बात कर लें. खनन में लगे डंपर के ड्राइवर ने अपना नाम गौरी शंकर बताते हुए खनन अधिकारी ने यह भी बताया की आसफाबाद के पास जो सड़क बन रही है, उसके लिए यह मिट्टी जा रही है और डंपर और जेसीबी नगर निगम के हैं. इस वीडियो के बारे होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया है और अपनी ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ यूपी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है. अखिलेश के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

पढ़ेंः Unnao Periyar Beach: बीच गंगा में अवैध रूप से बालू खनन कर रहीं ड्रेजिंग मशीनें जब्त

अवैध खनन का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जिले में मिट्टी और बालू के खनन से जुड़ा एक वायरल वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. इस वायरल वीडियो में नगर निगम के डंपर और जेसीबी से बीहड़ क्षेत्र में खनन का काम हो रहा है. जब खनन अधिकारी ने इस खनन की परमीशन मांगी तो खनन में लगी गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक से बात करने को कहा. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो और वीडियो की बातचीत की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो खूब राजनैतिक सुर्खियां बटोर रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट भी किया है और लिखा है कि 'अवैध खनन में भाजपा विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं सरकारी डंपर, जनता पूछ रही है यह गोरखधंधा किसके दम पर'. वायरल वीडियो कई माह पुराना बताया जा रहा है, जो कि फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव के जंगल का है. इस क्षेत्र में काफी जमीन बीहड़ी है. वायरल वीडियो में जो देखा जा सकता है उसके मुताबिक, फिरोजाबाद के यूपी 83 नंबर की कुछ गाड़ियां जिनमें डंपर और जेसीबी भी शामिल है, जो कि खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं.

etv bharat
अखिलेश यादव द्वारा किया गया ट्वीट

दरअसल, इस खनन के बारे में जब खनन विभाग के अधिकारियों को यह पता चला कि यहां अवैध रूप से खनन हो रहा है तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक गाड़ी के ड्राइवर से खनन के कागज दिखाने को कहा. जिस पर ड्राइवर ने भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का नाम लेते हुए कहा कि वह उनसे बात कर लें. खनन में लगे डंपर के ड्राइवर ने अपना नाम गौरी शंकर बताते हुए खनन अधिकारी ने यह भी बताया की आसफाबाद के पास जो सड़क बन रही है, उसके लिए यह मिट्टी जा रही है और डंपर और जेसीबी नगर निगम के हैं. इस वीडियो के बारे होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया है और अपनी ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ यूपी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है. अखिलेश के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

पढ़ेंः Unnao Periyar Beach: बीच गंगा में अवैध रूप से बालू खनन कर रहीं ड्रेजिंग मशीनें जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.