ETV Bharat / state

सरकार बताए कि सुरक्षाकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौनः अखिलेश

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:23 PM IST

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मां सीयर देवी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की शहादत की जो घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने टूंडला इलाके के बीहड़ों में स्थित मां सीयर देवी के मंदिर पहुंचकर ध्वजा चढ़ाई. साथ ही पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की शहादत की जो घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है.

अखिलेश यादव.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेहद चिंता का विषय है. सरकार पूरे बहुमत में हैं तो आखिर सरकार ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोकती और सरकार यह भी बताएं कि घटनाओं के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है. उन्होंने मुख्तार अंसारी के सवाल पर कहा अंसारी के परिवार और वकील को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार की नियत पर शक है.

मां सीयर देवी के मंदिर में पूजा करते अखिलेश यादव.
मां सीयर देवी के मंदिर में पूजा करते अखिलेश यादव.

इसे भी पढ़ें- प्रांतीय पुलिस सेवा के 6 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर कहा कि जब तक गरीबों को वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक कोई समाजवादी वैक्सीन नहीं लगवाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री की भाषा शैली पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ठोक दो, पटक के मारो, पेट में दर्द, ऐसी भाषाएं मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि निषाद समाज का प्रकृति से गहरा रिश्ता है. मानव सभ्यता और संस्कृति के क्रमिक विकास कार्य का निषाद समाज सदियों से साक्षी रहा है. नदियों से यह समाज भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दोनों का जीवनदर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है.

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने टूंडला इलाके के बीहड़ों में स्थित मां सीयर देवी के मंदिर पहुंचकर ध्वजा चढ़ाई. साथ ही पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की शहादत की जो घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है.

अखिलेश यादव.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेहद चिंता का विषय है. सरकार पूरे बहुमत में हैं तो आखिर सरकार ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोकती और सरकार यह भी बताएं कि घटनाओं के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है. उन्होंने मुख्तार अंसारी के सवाल पर कहा अंसारी के परिवार और वकील को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार की नियत पर शक है.

मां सीयर देवी के मंदिर में पूजा करते अखिलेश यादव.
मां सीयर देवी के मंदिर में पूजा करते अखिलेश यादव.

इसे भी पढ़ें- प्रांतीय पुलिस सेवा के 6 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर कहा कि जब तक गरीबों को वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक कोई समाजवादी वैक्सीन नहीं लगवाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री की भाषा शैली पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ठोक दो, पटक के मारो, पेट में दर्द, ऐसी भाषाएं मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि निषाद समाज का प्रकृति से गहरा रिश्ता है. मानव सभ्यता और संस्कृति के क्रमिक विकास कार्य का निषाद समाज सदियों से साक्षी रहा है. नदियों से यह समाज भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दोनों का जीवनदर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.