ETV Bharat / state

Firozabad News: उड़ीसा से लाकर दिल्ली एनसीआर में करते थे गांजे की सप्लाई, पांच तस्कर दबोचे गए - फिरोजाबाद में गांजा तस्कर गैंग का खुलासा

आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को पकड़ा है. इनके पास से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद हुआ है.

तस्कर दबोचे गए
तस्कर दबोचे गए
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:48 AM IST

गांजा सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा

फिरोजाबाद: आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फिरोजाबाद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को गांजा सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया. ये गैंग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के जनपदों से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता था. पुलिस ने इस गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. पुलिस ने एक कैंटर और एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकोहाबाद थाना पुलिस और आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस गैंग को शिकोहाबाद इलाके से पकड़ा गया है. पकड़े गए अभियुक्तों में तीन हाथरस के सासनी इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी अलीगढ़ और दूसरा आरोपी फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में एक आरोपी फरार है, वह भी हाथरस के सासनी का रहने वाला है.

एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं. इस बार आगरा और उसके आसपास के जनपदों में ही इस गांजे को खपाने की योजना थी. उससे पहले ही इन आरोपियों को धर दबोचा गया. पकड़े गए आरोपियों में विवेक कुमार, गोलू उर्फ गौतम, हसीन खान यह सभी हाथरस के सासनी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि अजय कुशवाह फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गणेशपुर का रहने वाला है. इसी तरह रामअवतार थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ का रहने वाला है.

फरार अभियुक्त विपिन पंडित भी हाथरस के सासनी का रहने वाला है. इन आरोपियों द्वारा नमक के बोरों के बीच उड़ीसा से गांजे को छिपाकर लाया जा रहा था. पकड़े गए सभी आरोपी काफी शातिर हैं, जो पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुके हैं. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की फोर व्हीलर गाड़ी कैंटर के आगे चलकर रेकी करती है, जिससे कोई खतरा होने पर ट्रैक्टर चालक को जानकारी दी जा सके. इनसे जो गांजा बरामद किया गया है, उसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 75 लाख रुपये है. फरार आरोपी विपिन पंडित की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Republic day parade rehearsal : छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में छात्रों में हिंसक झड़प, 40 से अधिक घायल

गांजा सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा

फिरोजाबाद: आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फिरोजाबाद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को गांजा सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया. ये गैंग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के जनपदों से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता था. पुलिस ने इस गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. पुलिस ने एक कैंटर और एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकोहाबाद थाना पुलिस और आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस गैंग को शिकोहाबाद इलाके से पकड़ा गया है. पकड़े गए अभियुक्तों में तीन हाथरस के सासनी इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी अलीगढ़ और दूसरा आरोपी फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में एक आरोपी फरार है, वह भी हाथरस के सासनी का रहने वाला है.

एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं. इस बार आगरा और उसके आसपास के जनपदों में ही इस गांजे को खपाने की योजना थी. उससे पहले ही इन आरोपियों को धर दबोचा गया. पकड़े गए आरोपियों में विवेक कुमार, गोलू उर्फ गौतम, हसीन खान यह सभी हाथरस के सासनी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि अजय कुशवाह फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गणेशपुर का रहने वाला है. इसी तरह रामअवतार थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ का रहने वाला है.

फरार अभियुक्त विपिन पंडित भी हाथरस के सासनी का रहने वाला है. इन आरोपियों द्वारा नमक के बोरों के बीच उड़ीसा से गांजे को छिपाकर लाया जा रहा था. पकड़े गए सभी आरोपी काफी शातिर हैं, जो पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुके हैं. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की फोर व्हीलर गाड़ी कैंटर के आगे चलकर रेकी करती है, जिससे कोई खतरा होने पर ट्रैक्टर चालक को जानकारी दी जा सके. इनसे जो गांजा बरामद किया गया है, उसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 75 लाख रुपये है. फरार आरोपी विपिन पंडित की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Republic day parade rehearsal : छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में छात्रों में हिंसक झड़प, 40 से अधिक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.