ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: पुलिस ने चोर समझकर पकड़ा, निकला सुपारी किलर - हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद पुलिस ने सोमवार को एक चोर गिरफ्तार किया तो बड़ा खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि बरेली में उसने एक शिक्षक की हत्या कर शव को फिरोजाबाद में एक खेत में दफना दिया था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:59 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक का कंकाल खेत से बरामद किया गया. शिक्षक बरेली के एक इंटर कॉलेज में संस्कृत के प्रवक्ता के पद पर तैनात थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने चोरी के संबंध में एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

मामला नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरी गांव का है. अवधेश कुमार बरेली जनपद के संघोडा इंटर कॉलेज में संस्कृत के शिक्षक हैं. नारखी इलाके के गांव खेरिया में अवधेश की ससुराल है. 12 अक्टूबर को अवधेश की मां ने बरेली के इज्जतनगर थाने में ही अवधेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस तलाश कर रही थी कि इसी दौरान फिरोजाबाद पुलिस के हाथ शेर सिंह नाम का एक अपराधी लग गया.

बता दें कि चोरी की एक बड़ी वारदात में पुलिस को अपराधी की तलाश थी. पुलिस ने जब अवधेश से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. शूटर शेर सिंह ने जानकारी दी कि उसने बरेली में एक शिक्षक की हत्या कर शव को फिरोजाबाद में दफना दिया है.

खेत की खोदाई में मिला कंकाल
शूटर की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जब खेत की खोदाई कराई तो वहां से शिक्षक का कंकाल बरामद हुआ. पुलिस के जारी किये गए प्रेस नोट के मुताबिक, अवधेश की हत्या उसकी पत्नी विनीता ने ही कराई थी. विनीता ने आरोपी को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. साथ ही 70 हजार रुपये नकद भी दिए थे. पुलिस शेर सिंह के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक का कंकाल खेत से बरामद किया गया. शिक्षक बरेली के एक इंटर कॉलेज में संस्कृत के प्रवक्ता के पद पर तैनात थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने चोरी के संबंध में एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

मामला नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरी गांव का है. अवधेश कुमार बरेली जनपद के संघोडा इंटर कॉलेज में संस्कृत के शिक्षक हैं. नारखी इलाके के गांव खेरिया में अवधेश की ससुराल है. 12 अक्टूबर को अवधेश की मां ने बरेली के इज्जतनगर थाने में ही अवधेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस तलाश कर रही थी कि इसी दौरान फिरोजाबाद पुलिस के हाथ शेर सिंह नाम का एक अपराधी लग गया.

बता दें कि चोरी की एक बड़ी वारदात में पुलिस को अपराधी की तलाश थी. पुलिस ने जब अवधेश से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. शूटर शेर सिंह ने जानकारी दी कि उसने बरेली में एक शिक्षक की हत्या कर शव को फिरोजाबाद में दफना दिया है.

खेत की खोदाई में मिला कंकाल
शूटर की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जब खेत की खोदाई कराई तो वहां से शिक्षक का कंकाल बरामद हुआ. पुलिस के जारी किये गए प्रेस नोट के मुताबिक, अवधेश की हत्या उसकी पत्नी विनीता ने ही कराई थी. विनीता ने आरोपी को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. साथ ही 70 हजार रुपये नकद भी दिए थे. पुलिस शेर सिंह के दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.