फिरोजाबाद: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. फिरोजाबाद में मामूली विवाद में एक ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. गुरुवार रात एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों और ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की हत्या कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.
पूरा मामला जनपद फैजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड का बसे तापा खुर्द का है. जहां देर रात दो पक्ष आमने सामने आ गए. बताया जा रहा है कि मृतक युवक विष्णु राठौर अपने गांव के बाहर कोटा रोड चौराहे पर खड़ा हुआ था. तभी गांव के कुसमा कुशवाहा समाज के लोग भी टाटा चौराहे पर थे और किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.
मामला शांत होने के बाद युवक अपने घर पापा खुर्द जा रहा था. तभी कुशवाहा समाज की महिलाओं और पुरुषों ने उसे रोक लिया उसके साथ कई लोगो ने लाठी, डंडे, और ईंटों से मृतक युवक पर हमला कर दिया और आरोपी फरार हो गए. इसकी जानकारी जब मृतक के परिजनों हुई तो मृतक के परिजन मोके पर पहुंच गए और आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते आगरा रेफर कर दिया गया. आगरा ले जाते समय रास्ते में ही मृतक विष्णु राठौर की मौत हो गयी.
पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि मामूली विवाद था जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं मौके पर मिली आरोपित महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.