फिरोजाबाद: जिले के उत्तर कोतवाली इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक सपा कार्यकर्ता का भाई बताया जा रहा है जो कुछ दिनों पहले ही 307 के एक केस में जेल से छूटकर बाहर आया था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
जिले के उत्तर कोतवाली इलाके के गंगा नगर निवासी छोटू उर्फ सानू पुत्र विनोद यादव को गुरुवार देर रात गोली मार दी गई. घायल अवस्था में सानू को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल सानू के भाई विष्णु ने बताया कि उसके भाई को गोली मारी गयी है. गोली उसके कमर में लगी है. विष्णु ने यह भी बताया कि सानू की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर रंजिश थी. गुरुवार देर रात दो लोग उसे अकेले में बुलाकर ले गए और फिर गोली मार दी.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर कोतवाली पुलिस के अलावा क्षेत्राधिकारी शहर हरिमोहन सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल सानू के भाई सहित अन्य परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली.
जिस युवक को गोली मारने की बात कही जा रही है वह खुद 307 के एक मामले में जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है. जिन लोगों ने सानू के खिलाफ 307 का केस दर्ज कराया था उन्हीं के नाम यह बता रहे हैं. मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-हरिमोहन सिंह, सीओ सिटी