फिरोजाबाद : जिले के जसराना इलाके के नगला केवल गांव के पास सोमवार सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ को देख हड़कंप मच गया. तुरंत ही आसपास के लोगों को सचेत कर दिया गया. साथ ही वन विभाग को सूचना दे दी गई. आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया. उसे फिर से नहर में छोड़ दिया गया है.
गांव की ओर बढ़ रहा था मगरमच्छ
वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि नगला केवल के ग्रामीणों ने सोमवार को 7 फीट लंबे एक मगरमच्छ को गांव के निकट देखा. मगरमच्छ खेतों में था. पास में होकर निकल रही नहर से होकर यह गांव की ओर बढ़ रहा था. ग्रामीणों ने जब इस मगरमच्छ को देखा तो उनमें हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की सूचना पर आगरा से वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सात फुट लंबे मगरमच्छ को समय रहते पकड़ लिया.
सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती है वाइल्ड लाइफ
वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि उनकी टीम संकट में फंसे वन्यजीवों का समय पर सुरक्षित बचाव सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ साझेदारी में काम करती है. डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने बताया कि ऐसी घटनाएं मानव-मगरमच्छ संघर्ष के मामलों को कम करने और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं. वन क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार ने वाइल्डलाइफ टीम के प्रयासों की तारीफ भी की.
यह भी पढ़ें : दो दिन से लापता युवक की गला दबाकर हत्या, शव झाड़ियों से मिला
यह भी पढ़ें : ग्रामीण की हत्या कर शव कुएं में फेंका, शरीर पर चोटों के निशान, बंधे मिले हाथ-पैर